An act was made to protect children from crimes. Pocso Act -2012 had prevented the crimes against children, and the Ministry of Women and Child Development had created the Pocso Act-2012. Now the Act is being amended. Let's know what the Pocso Act is and how much punishment is there in it. <br /> <br />यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए एक अधिनियम बनाया गया । पॉक्सो एक्ट-2012 के अंतर्गत बच्चों के जघन्य अपराधों को रोकने के लिए, महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पॉक्सो एक्ट-2012 बनाया था। अब इस एक्ट में संशोधन किया जा रहा है। आइए जानते है कि पॉक्सो एक्ट क्या है और इसमें कितनी सजा का प्रावधाना है ।